जमशेदपुर:ऑल इण्डिया युवा तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश प्रधान महासचिव प्रणव महतो ने कहा कृषि बिल विधेयक सदन से वापस लेना किसान आंदोलन की बड़ी जीत है, देश के किसान काला कृषि कानून के विरुद्ध विगत एक वर्षों से आंदोलनरत है,आंदोलन के दौरान सैकड़ों किसानों ने अपनी बलिदान दी, केंद्र सरकार आगामी वर्ष होने वाले राज्यों में विधानसभा चुनाव के डर से इसी कानून विधायक को वापस लिया, सरकार ने सदन में विधायक पर वह आज तक नहीं की, इससे केंद्र सरकार का डर साफ झलकता है, महतो ने कहा केंद्र सरकार राज्य के सभी दलों के साथ बैठकर सर्वसम्मति से किसान हित में एमएसपी पर कानून बनाएं।
कृषि बिल विधेयक सदन से वापस लेना किसान आंदोलन की बड़ी जीत-प्रणव महतो

best free vpn windows
best vpn client
vpn online free