- त्यौहार को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन, पर्याप्त संख्या में चेजिंग रूम, मास्क व सैनिटाइजर की ब्यवस्था
- कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप ही घाट पर पूजा हेतु व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर किया गया निदेशित
जमशेदपुर:लोक आस्था का महापर्व छठ मनाने को लेकर जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम द्वारा सभी छठ घाटों पर प्रशासनिक इंतजामों को मूर्त रूप दिया गया है । इसी क्रम में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार आज शहरी क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान उन्होने जमशेदपुर अक्षेस व मानगो नगर निगम क्षेत्रांतर्गत दो मुहानी, मानगो पुल के नीच का छठ घाट, मरीन ड्राइव, चेपा पुल आदि का निरीक्षण कर मौके पर मौजूद संबधित पदाधिकारी एवं जुस्को प्रतिनिधि को लाईट, माइकिंग, पर्याप्त संख्या में छठ व्रतियों के लिए चेंजिंग रूम, कोरोना गाइडलाइन का अनुपालन तथा नदी का वैसा भाग जहां पानी की अधिकता हो वहां सूचना पट्ट लगाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही विधि-व्यवस्था के संधारण को लेकर भी पदाधिकारियों के साथ विमर्श करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए । उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकथाम के मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा त्यौहार को लेकर जारी गाइडलाइन का पदाधिकारी अक्षरश: अनुपालन करायें । उन्होने श्रद्धालुओं से भी अपील करते हुए कहा कि दिशा-निर्देशों का अनुपालन कर जिला प्रशासन का सहयोग करें।
कोरोना संक्रमण से बचाव के मद्देनजर श्रद्धालुओं के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश
1. सार्वजनिक स्थान/छठ घाटों पर मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।
2. छठ घाटों पर 6 फीट की सामाजिक दूरी(दो गज की दूरी) के नियमों का अनुपालन अवश्य करें।
3. सार्वजनिक स्थलों, छठ घाटों पर पटाखे नहीं फोड़ें।
4. छठ घाटों/ सार्वजनिक जगहों पर थूकना मना है, विशेषकर पानी के अंदर ।
5. किसी भी तरह के सांस्कृतिक/मनोरंजन के कार्यक्रमों का आयोजन करने से बचें।
6. उक्त दिशा-निर्देशों के अनुपालन में छठ पूजा समिति से जिला प्रशासन सहयोग की अपेक्षा करती है ।
school essay application victoria secret essay illustration essay interview essay example
ruby slots harrah’s free slots free no downloads slots freeonlneslotmachine.com
casino joy slots house of fun free slots dnd level 6 spell slots las vegas casino slots
monopoly slots free willy wonka slots games slots free slots home 12345