जमशेदपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के मद्देनजर शहर की युवा समूहों द्वारा संचालित सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा सैकड़ों छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री गन्ना का निःशुल्क वितरण किया। मंगलवार को गोलमुरी चौक स्थित बजरंगबली मंदिर के समीप संस्था के सदस्यों ने सैकड़ो जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच गन्ना का वितरण किया। इस दौरान संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह एवं दिनेश कुमार विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छठ व्रतियों की सहायता हेतु पूजन सामग्री भेंट की जा रही है। संस्था ने विगत दिन भी पूजन सामग्री का वितरण किया है। बताया कि छठ व्रतधारियों के सुविधा हेतु छठ घाटों पर भी संस्था द्वारा सहायता शिविर लगाए जाएंगे। ज्ञात हो सामाजिक संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के द्वारा विभिन्न सामाजिक आयोजनों के माध्यम से जनसेवा के कार्य निरंतर किये जा रहे हैं।
इस अवसर पर संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह, दिनेश कुमार, भाजपा गोलमुरी मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रोवीर चटर्जी राणा, बंटी अग्रवाल, अप्पू तिवारी, रामस्वरूप सिंह, राजेश सिंह बम, चंद्रशेखर सिंह, राजेश सिंह, पप्पु कुमार, बंटी सिंह, हन्नी परिहार, शैलेन्द्र प्रसाद, राकेश गिरी, अंकित अरोड़ा, अमित कुमार, राजा अग्रवाल, प्रदीप कुमार, कुमार अभिषेक, रोहित आनंद, सुनील पांडेय एवं युवराज,समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Wow….this is a helpful website. https://sex4games.com/
free gay dating sites grindr craigslisttucson free local gay
only dating sitesgay white men dating black men older gay men dating sites chub gay dating
gay christians dating dating british gay men gay dating advice –
dating a much younger man or 18 yr old in high school dating with herpes gay man
jackpotjoy slots download hollywood slots dnd level 6 spell slots 459 free casino slots
free konami slots online penny slots free online penny slots free online free double diamond slots