



जमशेदपुर :झारखंड सरकार के पथ निर्माण विभाग, पथ प्रमंडल, जमशेदपुर अंतर्गत चाकुलिया प्रखंड के चिरप्रतीक्षित चाकुलिया रेलवे फाटक से हवाई अड्डा पथ (लंबाई 2.015 किमी ) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण का शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक समीर मोहन्ती ने संयुक्त रूप से किया। विधायक ने कहा की क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करना हमारी प्राथमिकता है और इस दिशा में लागातार प्रयास किए जा रहे हैं।
मौके पर झामुमो नेता सह पार्षद मो गुलाब,अजगर हुसैन,मलय रुहीदास,शतदल महतो प्रखंड अध्यक्ष साहेबराम मंडी,धनंजय करुनामय,बलराम महतो,गौतम दास,राजा बारीक,विशाल बारीक,मिथुन कर,बापी नंदी,निर्मल महतो,झामुमो सभी कार्यकर्ताओंगण और भाजपा का नेतागण उपस्थित थे।
7 thoughts on “सांसद एवम विधायक ने किया चौड़ीकरण रोड का शिलान्यास चकुलिया में”