



संस्थापक अनुराग वर्मा ने खुद खड़े होकर लगवायी लाईटें
जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर स्थित सुदरहातु क्षेत्र के आस पास जगहों में उचित लाइट की व्यवस्था न होने की वजह से इलाके में अन्धकार फैला हुआ था जिससे वहां अनुचित अपराध का भय बना हुआ था। समस्या के सन्दर्भ में वहां की स्थानीय मुखिया मेनका सिंह मुंडा के आग्रह पर संस्था रामावती वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक व समाजसेवी अनुराग प्रसाद वर्मा के नेतृत्व में पूरे क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की मरम्मत के साथ 5 नयी स्ट्रीट लाइट लगायी गयी। लाईट लगने के बाद लोगों में प्रसन्नता देखी गई एवं उनके द्वारा संस्था के प्रति आभार प्रकट किया गया।
3 thoughts on “रामावती फाउंडेशन के पहल पर अंधकारमुक्त हुआ सुंदरहातु”