जमशेदपुर : मध्य गदरा पंचायत अंतर्गत राहरगो़डा में सप्लाई पानी के पाइप लाइन के ऊपर 11,000 तार का अंडर ग्राउंड केबल का तार बिछाया जा रहा है, जिसका निरीक्षण मध्य गदरा पंचायत समिति सदस्य मोहन भगत और समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत,सोनू श्रीवास्तव,पहाड़ सिंह,दिनेश प्रसाद, ज्योति पूर्ति ने किया और कार्यस्थल पर पहुंचकर काम को सही ढंग से करने की बात भी कहा गया।
राहरगो़डा में सप्लाई पानी के पाइप लाइन के ऊपर 11,000 तार का अंडर ग्राउंड केबल का तार बिछाया जा रहा

4 thoughts on “राहरगो़डा में सप्लाई पानी के पाइप लाइन के ऊपर 11,000 तार का अंडर ग्राउंड केबल का तार बिछाया जा रहा”