जमशेदपुर। एमजीएम अस्पताल के मुख्य गेट पर अब कभी जाम नहीं लगेगा, क्योंकि मरीज व उनके परिजनों के आने-जाने के लिए दो गेट जल्द शुरू हो जाएंगे। एमजीएम अस्पताल में तीसरे को भी शुरू करने का काम अंतिम चरण में है। अभी एमजीएम अस्पताल में मरीजों, वाहनों एवं डॉक्टरों के लिए एक ही गेट है।
मुख्य सड़क पर होने के कारण कई बार जाम लगता है। इससे जल्द ही तीनों गेट शुरू होंगे। अस्पताल की योजना के अनुसार, प्रवेश एवं निकास के लिए गेट अलग होंगे। गेट नंबर एक से मरीज अस्पताल में प्रवेश करेंगे तो गेट नंबर दो से सड़क पर आएंगे। जबकि तीसरे गेट का इस्तेमाल आपात स्थिति में एंबुलेंस व अन्य वाहनों के लिए किया जाएगा। एमजीएम अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर पूर्व से बंद गेट को खोलने के लिए मरम्मत कार्य जारी है।
5 thoughts on “एमजीएम में इन-आउट के लिए अलग गेट होगा, लोगो को होगी सुविधा”