जमशेदपुर। ईस्ट सिंहभूम जिला सतरंज संध के लिये बहुत ही गर्व का विषय है कि हमारे शतरंज संध के लाईफ मेम्बर सुरेन्द्र कुमार झा जो कि टाटा स्टील एल डी 2 डिपार्टमेन्ट में कार्यरत हैं आज इनहोने 160 बार ब्लड देकर रक्त दान करके पुरे झारखंड मे सबसे ज्यादा ब्लड डोनेट करने का रेकार्ड स्थापित किया। इस अवसर पर ब्लड बैंक के डिप्टी चेयरमैन श्री बेली बोधनवाला ने ट्राफी और फूलों का गुलदस्ता दे कर श्री झा को सम्मानित किया श्री झा के परम मित्र और जिला सतरंज संध के ट्रेजर श्री जयन्त कुमार भूइयां जो कि खुद 100 बार तथा संघ के लाईफ मेम्बर श्री शशांक शेखर जो कि 94 बार ब्लड दे चूके हैं मौके पर मौजूद थे। श्री अनिल कुमार सिंह तथा चंदन कुमार प्रसाद ने श्री झा को बधाई दी हैं जिला सतरंज संध के बहुत से सदस्य सतरंज के अलावा समाजिक कार्य में भाग ले रहे हैं इससे हमें बहुत खुशी होती है इस अवसर पर मै श्री झा के समाज के प्रति उनके दायित्व निभाने पर उन्हें बहुत बहुत हार्दिक बधाइ देता हूँ।
8 thoughts on “शतरंज संध के लाईफ मेम्बर सुरेन्द्र कुमार झा ने राज्य में सबसे अधिक 160वीं बार रक्तदान किया”