जमशेडपुर : टीआरएफ नगर वैली व्यू स्कूल के समीप ऑफिसर्स फ्लैट के ग्राउंड फ्लोर स्थित अक्षर स्कूल के प्रांगण में आज सोमवार को सुबह 10 बजे से 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों का निःशुल्क कोविड टीकाकरण किया गया।इसमें 31 महिलाएं और 29 पुरुष ने इसका लाभ लिया।पूरा टीकाकरण कार्यक्रम बहुत ही सुचारू और सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न हुआ।
टीआरएफ की ओर से सर्व कौशिक दत्ता,अंजनी कुमार,धर्मेंद्र प्रसाद,कैलाश कुमार,रंजीत कुमार तथा टीआरएफ यूनियन के पूर्व उपाध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह का सक्रिय सहयोग रहा।भारतीय जनतंत्र मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने भी टीकाकरण स्थल का निरीक्षण किया।वहाँ उपस्थित कार्यकर्ताओं को मास्क और सेनिटाइजर प्रदान किया।उनके साथ टेल्को मंडल के महामंत्री जनमेजय पांडेय,मण्डल उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।
नागरिकों की सुविधा के लिए लगाया गया है,जो अगले 10 दिनों तक चलेगा।
लाभार्थियों से अनुरोध है कि टीकाकरण के लिए जब आएं तो साथ मे अपना आधार कार्ड और उसका एक फोटोकॉपी साथ ले कर अवश्य आये।
TRF नगर में निःशुल्क covishield टीकाकरण

2 thoughts on “TRF नगर में निःशुल्क covishield टीकाकरण”