जमशेदपुर : आज मंगलवार कोभाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने मौजूदा राज्य सरकार द्वारा राज्य के किसानों के साथ किए जा रहे अन्याय को देखते हुए अपने कार्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरने पर बैठे! इस दौरान श्री सिंह ने फेसबुक के माध्यम से आम जनता को किसानों के साथ हो रहे अन्याय के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले वर्ष नवंबर महीने में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर किसानों से सरकारी स्तर पर धान की खरीदारी की गई थी! तथा कुछ दिन बाद कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने धान की खरीद पर रोक लगाते हुए कहा था कि धान अभी गिला है इसलिए धान जब सूख जाएगा तब खरीदा जाएगा! तब से लेकर अब तक राज्य सरकार ने इन किसानों तथा उनकी धान की तरफ मुड़ कर भी नहीं देखा! आज फिर एक बार धान को रोपने का वक्त आ गया है पर किसान पिछले साल के धान ना बिकने की वजह से इस वर्ष खेती के बारे में सोच भी नहीं रहे हैं= जैसे तैसे बिचौलियों को अपना धान कम कीमत पर बेचकर इस मुसीबत से निजात पाना चाहते हैं! इसलिए हम राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि वह अपनी इस गलती को सुधार कर राज्य के किसानों को इस परेशानी से मुक्त करें! अन्यथा भाजपा बड़े स्तर पर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी!
किसानों के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करे राज्य सरकार – भरत सिंह

3 thoughts on “किसानों के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान करे राज्य सरकार – भरत सिंह”