जमशेदपुर :भारतीय जनसेवक परिषद् के केन्द्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय के नेतृत्व में दिपावली जैसे त्यौहार के मौके पर प्रत्येक वर्ष की भांति शंकरपुर, सनातनपुर एवं धुॅआ काॅलोनी समेत गोविंदपुर क्षेत्र के असमर्थ परिवार सहित सैकड़ों घरों में गिफ्ट पैकेट, मास्क, सेनेटाईजर व मिठाई पैकेट बाॅटे गए । इस अवसर पर सम्मानित अतिथि डी डी न्यूज़, दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार समेत परिषद के केन्द्रीय प्रवक्ता अरविंद साहु, गोविंदपुर कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश गौरा, महानगर अध्यक्ष संदीप झा, समाजसेवी राजकुमार झा, स्टील मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह, समाजसेवी संदीप प्रसाद, रौशन सिंह, अरुण सिंह आदि शामिल हुए ।
usa pharmacy online
canadian world pharmacy
most reliable canadian pharmacies
canadian pharmacies without prescriptions
meds without a doctor s prescription canada
sildenafil citrate tablets 100 mg