जमशेदपुर : भारतीय उद्द्योग जगत के जमशेदजी नौशेरवां जी टाटा की पुण्यतिथि पर टीआरएफ नगर टेल्को में आज संध्या 5 बजे एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन एवम पुष्पांजलि अर्पित किया गया। इसके बाद एक मिनट का मौन रख कर उनके योगदान को याद किया गया। मास्क और दो गज की दूरी का पूरा पूरा ख्याल रखा गया।
इस श्रद्धांजलि सभा मे टीआरएफ नगर निवासी सर्व इन्द्रजीत सिंह, आशीष श्रीवास्तव, कैलाश कुमार, डीके सिन्हा, अंजनी मिश्रा, राजेश्वर सिंह, राजकिशोर जी, नवीन कुमार सिंह, मुकेश कुमार , बाबू राव और मंजू सिंह शिक्षिका भी उपस्थित थी।
हमारी दौलत,उनकी बदौलत

One thought on “हमारी दौलत,उनकी बदौलत”