जमशेदपुर: शहर की सेवा एक सामाजिक संस्था के द्वारा सरजामदा गणेश पूजा मैदान , बांध टोला में निःशुल्क आँख, नाक कान गला का चेकप शिविर कल रविवार 7 नवंबर को लगाया जा रहा है। सेवा संस्था के संगठन सचिव समाजसेवी मंजू देवी ने बताया कि बिगत के दिनों से परशुडीह राहरगोडा, बारिगोडा के साथ अन्य जगहों पर निःशुल्क शिविर लगाया जाता है जरूरत के अनुशार । जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलता है।





One thought on “सेवा एक सामाजिक संस्थाद्वारा निःशुल्क जांच शिविर सरजामदा, गणेश पूजा मैदान बांध टोला में”