



जमशेदपुर/गालूडीह: गालूडीह थाना अंतर्गत गिधिबिल गांव के रहने वाले 23 वर्षीय विश्वजीत महतो और 20 वर्षीय आशुतोष महतो एनएच 33 के चांदनी चौक के पास कार से टकरा कर बुरी तरह घायल हो गया। घटना गुरुवार रात्रि के 12.45 बजे का है। सड़क दुर्घटना के दौरान गुजर रहे बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती के भगीना शुभोदीप दास ने लहूलुहान हालत में दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों का स्थिति नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद टीएमएच रेफर कर दिया गया। घायल विश्वजीत महतो ने बताया दोनों गांव के ही तपन महतो को जादूगोड़ा पहुंचाकर लौट रहे थे। उस दौरान चांदनी चौक में सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही कार के चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दोनों ही बुरी तरह घायल हो गया। दोनों का दाहिना पैर टूट गया। साथ ही आशुतोष के सिर में गहरी चोट लगी है। उन्हीने बताया दोनों मानगो में इलेक्ट्रिक मिस्त्री है। एमजीएम में इलाज के दौरान स्थिति नाजुक देख दोनो घायल को टीएमएच रेफर कर दिया गया।
2 thoughts on “गुरुवार की रात विश्वजीत महतो और आशुतोष महतो एनएच 33 के चांदनी चौक के पास कार से टकरा कर बुरी तरह घायल”