

जमशेदपुर: चाकुलिया विधायक कार्यालय में विधायक समीर महान्ती के निर्देश पर उनके निजी साप्ताहिक कार्यक्रम मातृ पितृ दाय योजना के तहत विभिन्न पंचायत से आये श्राद्धकर्म के लिए आर्थिक सहयोग करते हुए जिला संगठन सचिव डमन माझी।जो इस प्रकार है-
1 चाकुलिया नगर पंचायत के कृष्णा कर के पति का श्राद्धकर्म
2 माटियाबाधी पंचायत के गमरो गांव के बुधेश्वर महतो के पिता श्राद्धकर्म
3चालुनिया पंचायत के शीशाकुन विनय गोप के मां के श्राद्धकर्म
4 माटियाबाधी पंचायत के बालियागुङी गांव के कालु पातर के पुत्र के श्राद्धकर्म ।
5 नगर पंचायत सरदार पाङा के गोविंद खामराय के बुआ के श्राद्धकर्म
6माटियाबाधी पंचायत के माटियाबाधी गांव के खुद गोप के
पिता के श्राद्धकर्म
7कुचाशोली पंचायत के खाङबाधा गांव के धनपति गोप के पिता के श्राद्धकर्म
सभी को सुखा राशन एवं आर्थिक सहयोग किया।
मौके पर झामुमो नेता बलराम महतो, पुलक महापात्र, राजा बारिक, बापी नंन्दी, कृष्णा दास आदि उपस्थित थे।
2 thoughts on “मातृ पितृ दाय योजना के तहत विभिन्न पंचायत से आये श्राद्धकर्म के लिए आर्थिक सहयोग किया गया”