- रोड मरम्मतीकरण, साफ-सफाई,स्ट्रीट लाइट एवं ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव
जमशेदपुर:छोटागोविंदपुर, घोड़ाबांधा, टेल्को,के विभिन्न स्थानों पर लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए ग्राम वासियों के सहयोग से कांग्रेस के बरिष्ठ नेता सह समाजसेवी डॉ परितोष सिंह द्वारा कर्पूरी पार्क,शिवजी पार्क,
मिथिला भवन,गोवर्धन पार्क,डबल स्टोरी, टेल्को,ज्योति नगर, गदरा में 10 कृत्रिम छ ठ घाट का निर्माण कर ,साफ सफाई करवाया गया। जे सी बी मशीन एवं ट्रैक्टर की मदद से कृत्रिम घाट का निर्माण कर वर्षों से जमे कचरे को फेक कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गोविंदपुर शिव नगर एवं घोड़ा बांधा के तिलक नगर में जर्जर सड़क में छाई गिरवाकर रोड मरम्मतीकरण किया गया । इस अवसर पर डॉ परितोष सिंह ने कहा कि हरेक वर्ष की भांति इस बर्ष भी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस लिए छठ घाट का निर्माण,साफ -सफाई अभियान , चलाया जा रहा है जो आगे भी चलता रहेगा। कंपनियों के सहयोग से घाट पर टैंकर की मदद से पानी देने का काम किया जा रहा है।
8 thoughts on “छोटागोविंदपुर,घोड़ाबांधा, टेल्को में डॉ परितोष सिंह ने करवाया 10 कृत्रिम घाट का निर्माण”