जमशेदपुर :झारखंड युवा मोर्चा के नगर सह सचिव बिनीत जायसवाल ने गोविंदपुर निवासी पंकज लपित के जिनकी कुछ दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में निधन हो गया था ।
गोविंदपुर में उनके परिवार से मिलकर जरूरी राशन उपलब्ध कराया। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। इसकी जानकारी विनीत जायसवाल को मिलते ही उन्होंने आर्थिक सहयोग किये। इस अवसर पर सुकुमार सरदार, बंटी, गौतम एवं सुमन सोनी साथ मौजूद थे।
3 thoughts on “बिनीत जायसवाल ने गोविंदपुर आर्थिक सहयोग की”