जमशेदपुर : छोटा गोविंदपुर विवेकनगर सूर्य सरोवर छठ घाट का विधिवत उद्धाटन भूमि पूजन कर बजरंगबली का ध्वजा स्थापित कर की गई। इस दौरान छठ के लिए तैयार घाट में पानी जमा करने का कार्य जारी रहा। मालूम हो कि यह सुंदर घाट में करीब 100 व्रती उपस्थित होकर छठ पूजन संपन्न करते हैं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता भारत सिंह ने बतौर यजमान पूजा कर हनुमान पताका स्थापित किया। इसमें मुख्य रुप से कमेटी के संरक्षक मधुर सिंह, आस नंदन सिंह, अध्यक्ष रामनवमी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष कालीचरण सिंह, जलेश्वर प्रसाद सिंह, धीरज ओझा, पवन लाल, मोहन जी, राणाराम प्रदीप सिंह, लालधर सिंह, अनिल तिवारी, संतोष सिंह, विनोद जी, गोपाल जी, संजीव सिंह, त्रिभुवन जी, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंदपुर पवन सिंह, कमलेश सिंह एवं बस्ती बस्ती के लोग उपस्थित रहे।
6 thoughts on “गोविंदपुर विवेकनगर सूर्य सरोवर घाट में बजरंगबली ध्वज किया स्थापित”