जमशेदपुर/बुंडू: बुंडू थाना क्षेत्र के बेड़ाडीह गांव में बीती रात तुंजु गांव के अजय महतो ने विवाहिता के घर घुसकर दुष्कर्म करने प्रयास किया। विवाहिता द्वारा विरोध करने पर अभियुक्त ने महिला के साथ गला दबाकर मारपीट कर घायल कर भाग गया।इस संदर्भ में बुंडू महिला थाने में पिड़िता के बयान पर एक मामला दर्ज कराया गया है।जिसमें महिला थानेदार अर्चना कुमारी ने बताया कि महिला का पति पोड़ाडीह के एक होटल में काम करता है।
2 thoughts on “विवाहिता के घर घुसकर दुष्कर्म करने प्रयास”