जमशेदपुर:करीम सिटी कॉलेज में “बायजूस” कंपनी ने कैंपस सेलेक्शन की प्रक्रिया से आलोक कुमार का चयन बिजनेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर किया। उनका चयन दस लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर हुआ है। कार्यस्थल कोलकाता मिला जहाँ उन्होने अपनी सेवा प्रारम्भ कर दी है।
आलोक कुमार करीम सिटी कॉलेज में BCA- सत्र 2018-2021के छात्र रहे हैं। उनकी इस सफलता पर कॉलेज के सचिव डा मोहम्मद ज़करिया, प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रेयाज तथा विभाग प्रभारी डॉ अनवर शहाब ने अपने छात्र को आशीर्वाद दिया तथा अच्छे भविष्य की कामना की।
2 thoughts on “करीम सिटी कॉलेज के आलोक कुमार का “बायजूस” में चयन”